

कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरा पंचायत के खुदीबेड़ा निवासी विद्या कुमारी को 407 वाहन ने पिछे से टक्कर मार दी. गनीमत रही की 407 वाहन की राप्प्तार कम थी वर्ना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डुमरा पंचायत के खुदीबेड़ा निवासी विद्या कुमारी खुदीबेड़ा से कांड्रा कुछ निजी काम से आई हुई थी

जैसे ही कांड्रा बस स्टैंड के समीप सड़क पार कर रही थी उसी दौरान 407 वाहन ने उसे टक्कर मार दी .टक्कर से युवती को बाईं पाँव में चोट आई है . वहीं युवती को जेआरडीसीएल एंबुलेंस के पारा मेडिकल के डा0 प्रियरंजन की देख रेख में टीएमएच भिजवाया गया

घायल को अस्पताल भिजवाने में कांड्रा निवासी पप्पू प्रसाद,विनोद सेन,

प्रदीप यादव ने काफी मदद की.
घटना की सुचना पाकर कांड्रा थाना के एएआई बबलू मांझी घटना स्थल पर पहुँच कर 407 वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है . वहीं घटना की जानकारी युवती के परिजनों को दे दी गयी है.