

डुमरा पंचायत के रत्नपुर निवासी नागपुरी कलाकार सह गोलडेन डांस ग्रुप के प्रशिक्षक सपन मंडल का निधन हो गया . वे बीते कई दिनों से बीमार थे . वहीं सपन मंडल के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है. बताते चलें कि सपन मंडल ने झॉलीवुड जगत के सुपर स्टार स्वर्गीय बंटी सिंह के साथ नागपुरी फिल्म प्यार कर सपना में एक अहम भूमिका निभाई थी . सपन मंडल डांस की दुनिया में एक अलग पहचान बनाना चाहते थे . साथ ही साथ वे गांव के छोटे-छोटे बच्चों को डांस का प्रशिक्षण भी देते थे ताकि डांस की दुनिया में एक अलग पहचान बनाया जा सके. बता दें कि सपन मंडल गोल्डेन डान्स ग्रुप भी गांव में चलाया करते थे सपन मंडल कई नागपुरी बांग्ला खोरठा एल्बम में काम कर चुके हैं . सपन मंडल के डांस से कई लोगो के दिल में जगह बना चुके हैं .डांस प्रशिक्षक के साथ-साथ वे एक अच्छे कोरियोग्राफर भी थे.सपन मंडल ने स्टेज शो कर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी.बताया गया कि सपन मंडल अपने पीछे अपनी पत्नि सरस्वती मंडल दो बेटा शुभम और सुंदर मंडल साथ ही एक बेटी सोनाली मण्डल को छोड़ कर चले गए हैं .