
सरायकेला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चौकीदार स्थापना समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जानकारी अनुसार बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र का संयुक्त निरीक्षण कर चौकीदार बीटों के सृजन से संबंधित प्रस्ताव की अवधि के अंदर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को प्रेषित करें इसके पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र के अंचलों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा एवं परीक्षण कर , संतुष्ट होने की स्थिति में अनुमोदन प्रदान करें । तथा एक सप्ताह के भीतर समेकित रूप से सभी प्रस्ताव जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें , जिससे चौकीदार पदों की स्वीकृति एवं चिह्नित से संबंधित विभागीय संप्रेषण हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित कि जा सके , बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि पूर्व में प्रकाशित विज्ञापन को निरस्त करते हुए , चौकीदार पदों की नियुक्ति हेतु नया विज्ञापन पुनः प्रकाशित किया जाएगा उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि रिक्त पदों के अद्यतन विवरण सत्यापन रिपोर्ट एवं सृजन प्रस्ताव की प्रक्रिया निर्धारित समय सीमा में पूर्ण की जाय , जिससे चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध रूप से संपन्न किया जा सके । बैठक में पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत , अपर उपायुक्त जयवर्द्धन कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी गोपी उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति, चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय, पुलिस उपाधीक्षक ( मुख्यालय) प्रदीप उरांव, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी (सामान्य शाखा) अविनाश कुमार, संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।