
सरायकेला : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री नितिन कुमार सिंह के अध्यक्षता में आगामी दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर विधि व्यवस्था एवं तैयारी को लेकर संबंधित बैठक आयोजित , जानकारी अनुसार उपायुक्त ने कई दिशा-निर्देश दिए उन्होंने कहा कि दीपावली एवं छठ पर्वो पर नागरिकों की विशेष ध्यान, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी

उन्होंने दिशा निर्देश दिये की सभी विभाग अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें । उन्होंने कहा कि अस्थाई लाइसेंसधारी पटाखा विक्रेताओं के लिए सुरक्षित स्थान चिह्नित की जाय , तथा वहां आवश्यक अग्निशमन उपकरण, दूरी एवं सुरक्षा मानकों को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, उन्होंने कहा कि सभी नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी,बीडीओ,सीओ, अपने अपने क्षेत्र में पटाखा दूकान स्थलों की पहचान कर प्रस्ताव शीघ्र जिला प्रशासन को भेंजे, साथ ही सभी बीडीओ,सीओ,थाना प्रभारी, अपने अपने क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरिक्षण कर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए छठ घाटों की साफ-सफाई सड़कों की साफ-सफाई सफाई लाइट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था समय पर पूर्ण कर ली जाय जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो आवश्यक विंदुओं पर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए बैठक में उपायुक्त श्री नितिन कुमार सिंह,डी डी सी रीना हांसदा, एडीसी जयवर्द्धन, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी निवेदिता नियति , चांडिल एसडीओ,डीटीओ, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ,थाना प्रभारी, नगर निकाय कार्यपालक पदाधिकारी, एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे