
अमलगम स्टील एंड पावर लिमिटेड कंपनी में मंगलवार को जीएसटी की टीम अचानक पहुंच गई जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई पूरी तरह गोपनीय थी करीब 12 बजे दिन से ही टीम कंपनी के भीतर जांच में लगी हुई है. खबर लिखे जाने तक जीएसटी अधिकारी कंपनी परिसर के अंदर ही जमे हुए थे.जानकारी मिली कि जमशेदपुर और रांची से तीन लग्जरी कारों में सवार होकर जीएसटी विभाग के अधिकारी कांड्रा पहुंचे. अधिकारी सीधे कंपनी परिसर में दाखिल हुए और दस्तावेज़ों की जांच पड़ताल शुरू कर दी. हालांकि कार्रवाई किस मामले में की जा रही है, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिल। सकी है.
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि टीम के सदस्य मीडिया को किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रहे हैं. मौके पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को कंपनी परिसर के भीतर प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जांच में वित्तीय लेन-देन और टैक्स संबंधी कागजातों की जांच की जा रही है.
अब देखने वाली बात यह है कि जीएसटी विभाग इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी करता है या यह मामला कागज़ों तक सीमित रह जाता है. फिलहाल पूरे इलाके में इस छापेमारी की चर्चा तेज़ है.