
कांड्रा थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत अंतर्गत सोमवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ट्रांसफार्मर की चोरी कर ली। सूत्रों के अनुसार कांड्रा रतनपुर गांव में कांड्रा चौक़ा मुख्य मार्ग पर स्थित सड़क के बगल में काली मंदिर के पास सुजीत आचार्य के घर मेँ लगे 16 केवी का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली सुजीत आचार्य ने बताया कि सोमवार को सब परिवार खाना खाकरसो गए थे रात में बिजली गुल थी जिसका फायदा अज्ञात चोरों ने उठाया सुजीत आचार्य ने बताया कि सुबह जब घर के बगल में लगे ट्रांसफार्मर को देखा तो वहां ट्रांसफार्मर खुला हुआ था ट्रांसफार्मर खुला देख परिवार वालों के होश उड़ गए परिवार वालों ने तुरंत ट्रांसफार्मर की चोरी की जानकारी की शिकायत लिखित दी है ट्रांसफार्मर चोरी होने के बाद रात्रि से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गया है। जिससे सुजीत आचार्य के घर मेँ बिजली गुल है जिस कारण परिवार वाले काफी परेशान है।