
मानवाधिकार सहायता संघ अंतरराष्ट्रीय के सरायकेला खरसावां जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुमन कारूवा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाय ज्ञात हो कि सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर बोर्ड ने बाईं – ला संशोधन करते हुए देशभर के सभी संबद्ध सकुलों के लिए हाई- रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है इन कैमरों में रीयल टाइम आडियो विजुअल रिकॉर्डिंग की सुविधा है यह कैमरे प्रवेश और निकास द्वार लाबी, गलियारों, सीढ़ियों, कक्षा, प्रयोगशाला ओं, पुस्तकालय, कैंटीन,, स्टोर रूम, खेल मैदान और सामान्य क्षेत्रों में लगाया जाय बोर्ड ने यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिए गए हैं।