Latest Posts

मुर्गा महादेव मंदिर में दूसरे सोमवारी को उमडी कांवरियों की भारी भीड,हजारों शिव भक्तों ने जलार्पण किया 

Spread the love

संवाददाता,21 जुलाई: सावन माह के दूसरे सोमवारी को मुर्गा महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमडी थी. मंदिर समिति द्वारा  रात 12: बजे से ही मंदिर के कपाट को बोल बम और डाक बम कांवरियों के लिए खोल दिया गया था. रविवार रात 12 बजे से  सोमवार दिन 2 बजे तक 15 हजार से भी अधिक कांवरियों ने बाबा मुर्गा महादेव का जलाभिषेक किया.मुर्गा महादेव कमेटी की ओर से महिला और  पुरुष कांवरियों के लिए पूजन करने के अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई थी. मंदिर के मुख्य द्वार से मंदिर के गेट तक स्थाई टेंट की व्यवस्था की गई थी, ताकि भक्त को धूप और पानी से बचाव हो सके. मौके पर वॉलिंटियर सक्रिय थे. उडिशा पुलिस प्रशासन की ओर से महिला और पुरुष सिपाहियों की तैनाती की गई थी. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी की जा रही थी. भक्तों की भीड़ को देखकर नो एंट्री लगायी गयी थी.बड़े और भारी वाहनों का परिचालन बंद था. मंदिर परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था नहीं थी मंदिर परिसर में सबसे अधिक गंदगी नहाने वाले झरना साइड में थी. पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग बाथरूम बनाया गया था.

चेंजिंग रूम में भी सफाई की व्यवस्था काफी लचर थी. गंदगी का अंबार लगा हुआ  था. भक्त जनों के नहाने वाले सीढ़ी में भी पूजा कर समान वहीं छोड़ गए थे. इसके कारण काफी गंदगी नजर आ रही थी., पानी निकासी के लिए लगा एक पाइप फटने कारण गंदगी काफी फैली हुई थी .मंदिर परिसर में पूजन सामग्रियों की दूकानें सजी थींमंदिर परिसर में चारों ओर काफी दुकानें लगी हुई थी. पूजा पाठ की सामग्री की दुकान में मनिहारी ,फूल माला ,चार्ट पकोड़े, लड्डू दुकान आदि सजी हुई थीं. वहीं, मुर्गा मंदिर से करीब 1 किलोमीटर की दूरी में स्थित बुढ़ा महादेव मंदिर में भी हजारों भक्तों .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!