
जमशेदपुर :
आजादनगर थाना शांति समिति के सदस्यों का एक मंत्रीमंडल, शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान के नेतृत्व में, ट्रैफिक थाना प्रभारी हरिऔध करमाली के कार्यालय में उनसे मिल कर फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया । नए ट्रैफिक थाना प्रभारी के द्वारा चेकिंग के दौरान बाइक और कार चालक के साथ अच्छे एवं सभ्य व्यवहार से पेश आने की बात की सराहना की । साथ ही ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई भी होनी चाहिए, यह भी सुझाव दिया।
शांति समिति के सदस्यों ने नए थाना प्रभारी से सड़क सुरक्षा को लेकर स्कूल कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया जाने का अनुरोध किया साथ ही इस अभियान में शांति समिति के सदस्यों द्वारा सहयोग किया जाएगा तथा वे उनके साथ उपस्थित रहने की पेशकश की। जल्दी ही मानगो क्षेत्र से बाइकर्स और ट्रैफिक नियमों पर जागरूकता का अभियान चलाया जाएगा।इस अवसर पर दुर्गा पूजा समिति के सदस्य अपूर्व पाल तथा केंद्रीय शांति समिति के सदस्य मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी,ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य शहीद परवेज,सोहेल अख्तर अंसारी,मोहम्मद आफताब आलम भी उपस्थित थे।