
पुलिस ने 6 बदमाशों के साथ चोरी गई 7 बाईक भी बरामद कर थाना में जब्त किया है
नोवामुंडी: पुलिस ने फिल्मी अंदाज में मोटरसाईकिल चोर गिरोह के मास्टरमाईंड समेत 6 युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को मंडल कारा चाईबासा भेज दिया,जबकि चोरी की 7 बाईक भी बरामद कर लिया है. भेल भेजे गये बदमाशों काली मंदिर कोदलो,गोंडा थाना चांडिल,जिला सरायकेला खरसांवा निवासी बादल सिंह (20) पिता शंभु सिंह,अप्राथमिक अभियुक्त सालिम शेख (29) पिता लुकमान शेख पता टाटरा हंटिग नोवामुंडी,सन्नी संवैया (19) पिता घासीराम संवैया पता लखनसाई अप्राथमिक अभियुक्त,गोपाल बानिया (20) पिता घासीराम बनिया पता आजादबस्ती,सोनू बिरूवा (22) बुधराम बिरूवा आजादबस्ती,दीपक कुमार ताँती (21) दमोदर ताँती ग्राम कलाईया डांगोवापोसी सभी बदमाशों का थाना नोवामुंडी जिला पo सिंहभूम शामिल हैं. पुलिस द्वारा बरामद मोटरसाईकिलों में काले रंग का स्पेलंडर प्लस- 1,हीरो स्पेलेंडर काला रंग का -3, स्पेलेंडर प्रो काला रंग का 1, हीरो स्पेलेंडर -1 हीरो होंडा सीडी डिलक्स -1 को थाना पर जब्त कर रखी गयी है. इस संदर्भ में थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा है कि विगत दिनांक 14 सितम्वर को नोवामुंडी पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक कुटिंगता चौक से होते हुये बाईक बेचने के लिये लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आयी और सडक पर नाकेबंदी करते हुये वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान बाईक चोर गिरोह के सरगना यानी मास्टरमाईंड बादल सिंह पुलिस के गिरफ्त में आ गये. पुलिस ने जेएच 05 सीजी 2815 स्पेलेंडर प्लस को जब्त कर लिया. पुलिस ने जब कडाई से बादल सिंह से पूछताछ की गयी,तब एक एक कर बादल ने चोरी गयी बाईकों के चोरी कांड का उद्दभेदन करते गयेऔर बादल सिंह के निशानदेही पर और 6 बाईक बरामद कर रिकार्ड सफलता हासिल किया. मालुम हो कि नोवामुंडी मेन चौक,नोवामुंडी व कोटगढ के सप्ताहिक हाट बाजारों से बदमाशों ने दर्जनों बाईकों को टपाया था.

बाईक चोरों के आतंक से बाईक सवार लोग हमेशा भयभीत रहते थे. नोवामुंडी पुलिस द्वारा बाईक चोर गिरोह का पर्दापाश कर 6 बदमाशों को धर दबोचकर मंडल कारा भेज दिया.