Latest Posts

नोवामुंडी बडाजामदा मेन रोड में स्थित जर्जर पुल पुलिया की मरम्मत हेतु झामुमो ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

Spread the love

संवाददाता,21 जुलाई: नोवामुंडी बड़ाजामदा एन एच 75 की जर्जर और  बदहाल स्थिति की खबर लगातार चमकता आईना तथा न्यू इस्पात मेल में प्रकाशित होने के बाद आखिरकार लोकल प्रतिनिधियों की कुंभकरण निंद्रा खुली और झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण देवगम ने अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर को आवेदन सौंप कर बड़ा जामदा नोआमुंडी के बीच स्थित तीन पुल पुलिया की  जर्जर और बदहाल स्थिति के बारे में जानकारी दी गई. इस सडक से रोजाना सैकडों टन लौह अयस्क लेकर बड़ी-बड़ी भारी वाहन गुजरती है,जिससे पुल पुलिया की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, इससे कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसी रोड से रोजाना सैकड़ो स्कूली बच्चे बस में बैठकर स्कूल व काॅलेज जाते हैं. कॉलेज की  छात्र और छात्राएं इसी जर्जर पुलिया से होकर गुजरती है. जान का खतरा सभी का बना रहता है इस सड़क से टाटा स्टील और बालाजी इंडस्ट्रियल प्लांट की सैकड़ो गाड़ियां माल लोड कर निकलती है और लौह अयस्क ढुलाई इसी मार्ग से होती है. प्रखंड अध्यक्ष श्री देवगम ने एसडीओ से अनुरोध किया है कि इस  समस्या का समाधान हेतु टाटा स्टील और  बालाजी इंडस्ट्रियल प्लांट बड़ा जामदा के प्रबंधन को शीघ्र निर्देश दिया जाए और जल्द से जल्द पुल पुलिया की मरम्मति किया जा सके. आवेदन में कहा है कि तीन दिनों के अंदर अगर कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होती है, तो झारखंड मुक्ति मोर्चा अनिश्चितकाल के लिए चक्का जाम कर लौह अयस्क की ढुलाई बंद करने के लिए बाध्य होंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!