Latest Posts
Spread the love

इंटर काॅलेज नोवामुंडी में स्वागत समारोह का भव्य आजोजन कर नए आगंतुक विधार्थियों का स्वागत किया गया

प्राचार्य डाo मनोजित ने कहा, आपका व्यवहार ही आपका परिचय है 

नोवामुंडी संवाददाता, 21 जुलाई: सोमवार को नोवामुंडी कॉलेज परिसर में  नए आगंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के दिशानिर्देश में संपन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें प्राचार्य, सभी शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नोवामुंडी कॉलेज के संस्थापक सदस्य निसार अहमद भी शामिल हुए। दीप प्रज्वलन के पश्चात मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा आपका व्यवहार ही आपका परिचय है। उन्होंने कहा कि  जीवन के किसी भी क्षेत्र में अनुशासन पहली आवश्यकता है। कॉलेज एक ऐसा स्थान है जहाँ आपका आचरण, सोच और दृष्टिकोण ही आपकी पहचान बनाते हैं।उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि नैतिकता, विनम्रता और समय पालन जैसे गुण भी जीवन में अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने छात्रों को कॉलेज की गरिमा को बनाए रखने और अपने व्यवहार व क्रियाकलापों से कॉलेज और अपने माता-पिता का नाम रोशन करने की बात कही।इस अवसर पर कॉलेज के सभी विषयवार शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भी मंच से अपना परिचय देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन के महत्व को समझाते हुए कहा कि एक अनुशासित जीवन ही सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ने का मार्ग प्रशस्त करता है।शिक्षकों ने छात्रों से आग्रह किया कि वे संस्कारी, विनम्र और परोपकारी बनें तथा दूसरों की सहाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!