
आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने एक महीने के अंतराल में 49 वा सिंगल डोनर प्लेटलेट दान किया
जमशेदपुर:
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के रिलीफ कोऑर्डिनेटर सुनील आनंद का ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है रेयर ब्लड ग्रुप है एक महीने के अंतराल में 49 वा एस डी पी (सिंगल डोनर प्लेटलेट )डोनेशन कैंसर पीड़ित मरीज के लिए किया गया । आनंद मार्ग के सुनील आनंद का विभिन्न ब्लड बैंक के डोनेशन को मिलाकर 49वां रक्तदान एवं एसडीपी दान किया. सुनील आनंद का ब्लड ग्रुप (o-) ओ-नेगेटिव रेयर ग्रुप है।
(o-) ग्रुप के रक्तदाताओं की संख्या बहुत कम है इसलिए ब्लड बैंक के बुलावे पर एसडीपी डोनेट किया गया। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल के प्रयास से सिंगल डोनर प्लेटलेट्स(एसडीपी )देने के पहले एसडीपी दाता को अपना पूरा चेकअप करवाना पड़ता है एवं कम से कम डेढ़ लाख से ज्यादा प्लेटलेट्स काउंट होना चाहिए, तभी कोई भी व्यक्ति प्लेटलेट्स दे पाएगा।
डोनेट करने की प्रक्रिया जांच एवं डोनेशन मिलाकर एक घंटा लगता है। सुनील आनंद ने कहा कि रक्त को बर्बाद ना किया जाए रक्त को दान किया जाए किसी को जान बचाने के लिए रक्त एवं जीवन दोनों ही बहुत ही बहुमूल्य है और रक्त का कोई विकल्प नहीं । अगर किसी को रक्त की आवश्यकता है तो उसे रक्त ही चढ़ाना पड़ेगा दूसरे किसी भी चीज से उनकी जान नहीं बच सकती इसलिए रक्त बहुत ही बहुमूल्य चीज है इसको बचाया जाए और जरूरतमंद को दान किया जाए।