
सरायकेला जिले के बीरबांस स्थित ब्रेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के गेट को कंपनी के विस्थापित ग्रामीणों ने जेएलकेएम केंद्रीय उपाध्यक्ष तरुण महतो के नेतृत्व में विस्थापितों ने स्थाई नियोजन की मांग को लेकर

अनिश्चितकालीन जाम कर दिया है। आपको बताते चलें कि कि ब्रेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी 15 विस्थापित परिवारों की जमीन पर बना है और लगभग 05 साल से कंपनी में उत्पादन भी जारी है। लेकिन कंपनी प्रबंधन ने आज तक उन 15 परिवारों के एक भी सदस्य को स्थाई नियोजन नहीं दिया है। विस्थापित परिवारों और जिला प्रशासन तथा स्थानीय विधायक दशरथ गागराई के साथ हुई वार्ता को कंपनी प्रबंधन ने अनसुना कर दिया। इससे मजबूर होकर विस्थापित परिवारों ने जेएलकेएम के समर्थन में कंपनी गेट को अनिश्चितकालीन जाम कर दिया है।

विस्थापित परिवारों का कहना यह है कि जब तक उनकी मांगों को कंपनी प्रबंधन पूरा नहीं करेगा, तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा। विस्थापित परिवारों ने कंपनी प्रबंधन से स्थाई नियोजन की मांग की है और इसके लिए वे संघर्ष करने को तैयार हैं।