
कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग में कांड्र से चौका जाने के क्रम में भारत पेट्रोल पंप के आगे बाइक सवार से ट्रक के टकरा जाने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार बाईक सवार मिरुडीह से कांड्रा होते हुए चौका जा रहे थे जैसे ही पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे कि वहां सड़क पर पहले से ही ट्रक खड़ी थी जैसे ही बाइक ट्रक के समीप पहुंची घटना हो गई, ट्रक के समीप से कई छोटे वाहन गुजर गये पर जैसे ही मिरुडीह निवासी मांगेराम महतो ट्रक के बगल से गुजरे कि ट्रक जो पहले से खड़ी थी ट्रक का चालक गाड़ी को चालू कर आगे बढ़ा दिया वही ट्रक के आगे बढ़ने से ट्रक से बाइक चालक टकरा कर घायल हो गया और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई वही बाइक में एक महिला और एक बच्ची भी बैठी हुई थी जिसे हल्की चोट आई है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही कांड्रा पुलिस घटना स्थल पहुंची और 108 एंबुलेंस की सहायता से उसे अस्पताल पहुंचाया गया