
बाबा बैद्यनाथ समस्त विश्व का कल्याण करें : विद्यानंद सरस्वती
नवयुवक कांवरिया संघ का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना
जमशेदपुर : पावन श्रावण मास के अवसर पर ‘नवयुवक कांवरिया संघ’ का श्रद्धालुओं से भरा शिवभक्तों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम की यात्रा पर पारडीह स्थित काली मंदिर से विधिवत रूप से रवाना हुआ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं हर-हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले तथा महंत विधानंद सरस्वती ने सभी कांवरियों को अंगवस्त्र प्रदान कर विधिवत रूप से विदा किया और उनकी मंगल यात्रा की कामना की। कांवरियों के इस जत्थे में युवाओं का उत्साह, शिवभक्ति की गूंज और “बोल बम” के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
इस मौके पर श्री काले ने कहा कि बाबा धाम की यह पवित्र यात्रा आत्मशुद्धि, सेवा और संकल्प का मार्ग है। नवयुवक कांवरिया संघ के उत्साही युवाओं में भक्ति का जोश और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव देखना अत्यंत प्रेरणादायक है। मैं सभी शिवभक्तों की मंगलमयी यात्रा और कुशलता की कामना करता हूँ। भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे। श्री काले ने सभी भक्तों से सावधानी पूर्वक यात्रा करने, स्वच्छता बनाए रखने और सामूहिक सहयोग के साथ धार्मिक अनुशासन का पालन करने की अपील की।
महंत विद्यानंद सरस्वती ने कहा बाबा बैद्यनाथ की यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि आत्मिक उन्नति की साधना है। कांवरियों की यह आस्था, समर्पण और अनुशासन न केवल धार्मिक चेतना को जाग्रत करता है, बल्कि युवाओं को एक सकारात्मक दिशा भी देता है। बाबा की कृपा से यह यात्रा सफल, सुरक्षित और पुण्यकारी हो, इसी मंगल कामना के साथ हम सभी शिवभक्तों को विदा कर रहे हैं।
इस जत्थे में जूगुन पांडे, आशुतोष बनर्जी, विभाष मजूमदार, मनीष सिंह, संजय संगी, रवि मंडल, अमित पोद्दार, सागर चौबे, शिव, अभिषेक पांडे, सूरज, बॉबी सिंह, अभिषेक, मंगलू, ब्रजेश, खेमराज, जयराज, हाऊ, कल्लू, संतोष मांझी, प्रणय दास, सौरव रजक, विजय शर्मा, रवि, अभिषेक, राजा, राजेश शर्मा, पिंटू, दीपक, गोपाल, सूरज पंडित, रॉबिन पोद्दार, शुभम, राहुल, अंशु, शंकर, जगदीश एवं अन्य शामिल हैं।