
सेल कंपनी गुवा के विस्थापित लोगों के साथ न्याय होगा। गुवा माइंस के स्थानीय लोगों का विस्थापन में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जाटा हटिंग और लाईनबस्ती से सेल कंपनी का एक भी गाड़ी नहीं निकलने देंगे।

यह बातें 16 जुलाई बुधवार को 12 बजे नोवामुंडी प्रखंड के गुवा स्तिथ जाटा हटिंग में विस्थापित लोगों को संबोधित करते हुए सांसद श्रीमती जोबा माझी ने कही। श्रीमती जोबा माझी ने कहा कि सेल कंपनी ,आप भी देखें:VIDEO

स्थानीय लोगों के साथ न्यायपूर्ण कार्य करे अन्यथा जनता का विरोध का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोग वर्षों से निवास करते आ रहे हैं। ऐसे में बिना सूचना के ग्रामीणों को हटाना न्यायसंगत नहीं है। इन सारे मामले को लेकर सांसद श्रीमती जोबा माझी ने सेल कंपनी के एजीएम कमल भास्कर को बुलाकर स्पष्ट रूप से कहा कि

दूसरी मुलाकात के पूर्व जनता की सभी समस्याओं का समाधान करना सुनिश्चित करें।