Latest Posts

पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी सरायकेला के द्वारा आयोजित झूमर संगीत संध्या में शामिल हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के,लोक नृत्य झूमर झारखंड की संस्कृति का प्रतीक : कृष्णा बास्के,

Spread the love

आज सरायकेला नगर पंचायत के पब्लिक दुर्गा पूजा कमिटी सरायकेला की ओर से संध्या झूमर संगीत एवम नृत का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झा मु मो केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के शामिल हुए। बास्के ने मां दुर्गा के मूर्ति के समक्ष माथा टेका और अपने क्षेत्र के लोगों के सुख समृद्धि की कामना की।उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की पूजा करने से सभी को सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है। मां दुर्गा की पूजा करने से दुर्गति का नाश होता है क्योंकि मां दुर्गा दुर्गतिनाशिनी है। उन्होंने कहा कि झूमर स्थानीय भाषा की पहचान दिलाता है. झूमर  कुरमाली के साथ ही संथाली, हो, संबलपुरी, हिंदी आदि भाषाओं में गाया जाता है. भाषा को बचाने के लिए गांव गांव में झूमर कार्यक्रम होने चाहिएं. उन्होंने कहा कि हर साल यहां झूमर कार्यक्रम होना अपनी भाषा को बचाये रखने का प्रयास है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी भाषा से लगाव है. ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में भाषा के प्रति लगाव और समाज को जोड़े रखने का कार्य होता है.वही विजयदशमी के अवसर पर रंगारंग झूमर संगीत का आयोजन हुआ । झूमर दलों के कलाकारों ने आकर्षक झूमर नृत्य, गीत, संगीत प्रस्तुत कर सबका मन मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात तक सैकड़ों ग्रामीण दर्शकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया। मौक़े पर कमिटी के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष – सिद्धारा नारायण सिंहदेव, सचिव – श्री भोला मोहंती , कोषाध्यक्ष – सुमन सामंत, सम्मानित अतिथि के रूप में झामुमो केंद्रीय सदस्य – श्री रामदास टुडू, झामुमो जिला सदस्य – श्री राजेश भगत , पांड्रा पंचायत के मुखिया – श्री बीरेंद्र केराई, सरायकेला नगर सचिव – तपन कामिल और नगर के प्रखंड के सक्रिय सदस्य उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!