Latest Posts

दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम वासियों को पुरेंद्र ने दी बधाई

Spread the love

आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी का त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न होने पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, पूजा समितियों, आदित्यपुर नगर निगम, जिला शांति समिति सरायकेला- खरसावां और आदित्यपुर के समर्पित समाजसेवियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी की निष्ठा, मिहनत और क्रियाशीलता से आदित्यपुर में दुर्गा पूजा और विजयादशमी का महापर्व शानदार एवं सफल तरीके से संपन्न हुआ।

प्रत्येक वर्षों की भांति इस बार भी आदित्यपुर और जिला सरायकेला- खरसावां दुर्गा पूजा के अवसर पर शांति, सद्भाव और भाईचारे के मामले में पूरे राज्य में चैंपियन रहाl उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एवं शांति समिति के तत्वावधान में मेन रोड के पास स्थापित वॉच टावर का कार्य बहुत सुचारू रूप से संचालित हुआ।आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने दुर्गा पूजा एवं विजयदशमी का त्यौहार सफलतापूर्वक संपन्न होने पर उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला,

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, प्रशासक आदित्यपुर नगर निगम श्री रवि प्रकाश, एसडीम सरायकेला श्री सदानंद महतो, उप नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम श्रीमती पारुल सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री समीर सवैया, सिविल सर्जन श्री अजय कुमार सिंहा, अंचल अधिकारी श्री अरविंद कुमार बेदिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अभय कुमार द्विवेदी, पुलिस निरीक्षक आदित्यपुर थाना प्रभारी श्री राजीव कुमार सिंह, ट्रैफिक पुलिस निरीक्षक श्री राजेश कुमार, आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार, गम्हरिया थाना प्रभारी राजू सिंह, कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार सिंह सहित जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को बधाई दिया हैl पुरेंद्र नारायण सिंह ने वॉच टावर के सफल संचालन के लिए वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष श्री रविंद्र नाथ चौबे, रिटायर्ड डीएसपी श्री सरयू पासवान, शिक्षाविद एसडी प्रसाद, प्रदेश महासचिव राजद देव प्रकाश, अधिवक्ता संजय कुमार, प्रमोद गुप्ता, कमलेश कुमार, मनोज पासवान, शैलेंद्र कुमार, बैजू यादव, राजेश यादव, मिथिलेश कुमार झा के साथ- साथ सभी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं पोर्टल मीडिया साथियों के प्रति भी आभार प्रकट किया हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!