
पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन का उनके समर्थकों एवं बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांड्रा मोड़ में स्वागत किया. वे अपने पैतृक आवास जिलिंगोड़ा से रांची जा रहे थे।उसी क्रम में वे कांड्रा मोड़ पहुँचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.स्वागत करने वालों का कहना है कि चंपई सोरेन के भाजपा में आ जाने से कोल्हान के सारे सीट भाजपा के हाथ में होंगे और एक बार फिर पूरे दमखम के साथ झारखंड में भाजपा की सरकार होगी। वही स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी राम हांसदा,अजित सेन,बप्पा पात्रो,सोना राम मांझी,प्रधान मांझी,सुजान हांसदा,गणेश रोही दास,प्रिंस यादव एवं सेकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे