
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बुरुडीह गांव के सरस्वती मंदिर के समीप 15 वें वित्त आयोग के मद से जिला परिषद से निकाली गई निविदा में बुरुडीह पंचायत के सरस्वती मंदिर के सामने जलमीनार के कार्य का भूमि पूजन हुआ

।जिला परिषद् निधि से स्वीकृत लगभग 4 लाख 78 हजार 600 से बनने वाले सोलर जलमीनार के निर्माण कार्य का भूमि पूजन जिला परिषद् सदस्य पिंकी मंडल के द्वारा नारियल फोड़ कर किया गया।यहां जलमिनार के लगने से गांव के 800 ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। इस भूमि पूजन में ग्रामीण भी उपस्थित थे । भूमि पूजन होने से गांव के लोगो में खुशी का माहौल है।जलमिनार ना होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था ।पर अब जलमीनार लगने से लोग आराम से पानी का लाभ उठा सकते हैं

और उन्हें किसी भी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना होगा। वहीं भूमि पूजन में जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, वार्ड सदस्य वीणा रानी मंडल, अजय मंडल, ग्राम प्रधान रघुनाथ मंडल , पूर्व वार्ड सदस्य कवि लाल मंडल,विमल मंडल, दिलीप मंडल, बादल मंडल, ममता मंडल,संवेदक उषा इंटरप्राइजेज के साथ साथ गांव के सभी ग्रामीण उपस्थित थे।