
नोवामुंडी:नोवामुंडी प्रखंड के किरीबुरू पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन में शनिवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि जिला परिषद चेयरमैन सुश्री लक्ष्मी सुरेन, बीडीओ अनूज बांडो,

प्रखण्ड प्रमुख पूनम गिलुवा ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मुखिया मंगल गिलुआ और प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुदामय साव मुख्य रूप से मौजूद थे. कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का ग्रामीण मुंडा के द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया.

आज के शिवर में लाभुकों की काफी भीड उमड़ी थी. लगभग 251 ग्रामीणों ने विभिन्न योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। 2 लाभुकों के बीच जाति प्रमाण वितरण किया गया

और एक लाभुक के बीच आवासीय प्रमाण पत्र वितरण किया गया. सावित्री बाई फूले योजना के 5 आवेदन पत्र जमा हुए. तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म पुरी की गयी. जिला परिषद चेयरमैन लक्ष्मी सुरेन के हाथों 2 बच्चों की मुंह झूठी की गयी.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला परिषद चेयरमैन सुश्री लक्ष्मी सुरेन प्रखंड प्रमुख पूनम गिलुवा,बीडीओ अनुज बांडों, बीईईओ सुदामय साव,अंचल निरीक्षक विनोद कुमार,

स्थानीय मुंडा, मुखिया लक्ष्मण गिलुवा, प्रखंड नाजिर जगबंधु नायक, कंम्यूटर ऑपरेटर कमल किशोर लागुरी,लिपिक बामिया मेराल,लिपिक मो साहिल, सन्नी, अनुसेवी अरुण पान,

आंगनबाड़ी सेविका विलायची पुरती, कुंती लागुरी के अलावा प्रखंड और अंचल के कर्मचारी एवं ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद थे. फोटो- सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिशुओं की मुँहजुटी करती लक्ष्मी सुरेन