Latest Posts

नोवामुंडी में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत 560  आम पौधे बाँटे गये

Spread the love

नोवामुंडी,31 अगस्त: मनरेगा के बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत नोआमुंडी प्रखण्ड के दूधबिला पंचायत के बहदा और बेतरकिया के किसानों के बीच प्रति एकड़ 112 फलदार आम

के पौधों के हिसाब से कुल 560 फलदार आम के पौधों का वितरण किया गया. प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में जेएसएलपी एस एफटीसी द्रोपदी सामड और जामपानी गाँव के मुंडा

राजकुमार नायक के मुबारक हाथों से कृषकों के बीच आम के पौधे बाँटे गये. इस अवसर पर जेएसएलपीएस एफटीसी द्रोपदी सामड, जामपानी के मुंडा राजकुमार नायक, प्रखंड अनुसेवी सरस्वती देवी और लाभुक किसानों में दूधबिला पंचायत के सुखराम चाम्पिया,नारा तिरिया, बागुन चातोम्बा, बेंदो कुई एवं पांडू तिरिया समेत काफी संख्या में दोनों पंचायतों के किसान उपस्थित थे. फोटो -फलदार आम पौधे मिलने से खिले कृषकों के चेहरे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!