
नोवामुंडी: प्रखंड के महूदी और बालीझरन ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए कल पुराने प्रखंड कार्यालय नोआमुंडी परिसर में लगेगा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर. मौके पर शिविर में सभी विभागों के स्टॉल लगाए जायेंगे और आवेदन फार्म लिया जाएगा.शिविर में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना,आबुआ आवास योजना,आबुआ स्वास्थ्य योजना,हरा राशन कार्ड,गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुख्यमंत्री पशुधन योजना,बिरसा हरित ग्राम योजना,साबित्री भाई फूले किशोरी समृद्धि योजना,बिरसा सिंचाई कूप संवर्दन योजना,मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना समेत जाति,आय व आवासीय प्रमाण पत्र इत्यादि के लिये फार्म और इससे संबंधित समस्याओं का आन द स्पाट निराकरण भी किया जाएगा।