
जमशेदपुर। हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और हृदय रोगों का शीघ्र पता लगाने हेतु जागरूकता फैलाने के लिए शनिवार को ब्रह्मानंद नारायणा हॉस्पिटल, जमशेदपुर द्धारा साकची धालभूम रोड़ स्थित नारायणा क्लिनिक में मेगा निःशुल्क ईसीजी शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार की सुबह 8 से शाम 8 बजे तक चले इस शिविर में 500 से अधिक प्रतिभागियों ने निःशुल्क इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) परीक्षण करवाया, जो हृदय स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए एक महत्वपूर्ण नैदानिक उपकरण है। शिविर के दौरान वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. अभय कृष्ण, और डॉ. अखलाक अहमद ने ईसीजी परिणामों की व्याख्या की और हृदय स्वास्थ्य प्रबंधन पर सलाह दी। उन्होंने हृदय जांच के महत्व, जीवनशैली में सुधार, और हृदय रोगों का शीघ्र पता लगाने पर जानकारी दी। डॉ. अजय अग्रवाल ने बताया कि हृदय रोग मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है, और ईसीजी के माध्यम से शीघ्र पता लगाकर जीवन बचाया जा सकता है। वहीं, डॉ. अभय कृष्ण ने इस कार्यक्रम को हृदय रोग के लक्षणों से जूझ रहे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। इस अवसर पर फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने कहा कि शुरुआती पता लगने से जान बचती है। हम इस शिविर के माध्यम से हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने और समुदाय में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल रहे। इस पहल को स्थानीय लोगों से भी सराहना मिली, और इसे स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना गया।