Latest Posts

क्या इस बार नहीं होगा रावण दहन ,कौन लेगा जिम्मेवारी ,क्या लोग होंगे निराश?

Spread the love

ज्ञात हो कि विगत कई दशकों से कांड्रा में रावण दहन होता आ रहा है सरायकेला जिले में कांड्रा में होने वाला रावण दहन अपना एक विशेष स्थान रखता है जो काफी धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया जाता है कांड्रा ही नहीं इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी विजयदशमी के दिन रावण दहन देखने आते हैं और पूरी रात कांड्रा में ही बीताते हैं रावण दहन कमेटी के द्वारा सिनेमा का भी आयोजन किया जाता है परंतु इस वर्ष रावण दहन कमेटी के अध्यक्ष लाल बाबू महतो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष मैं रावण दहन में सक्रिय नहीं रहूँगा यदि कोई इच्छुक हो तो आगे बढ़े और इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। लाल बाबू महतो के प्रतिनिधित्व में चलने वाली कमेटी प्रत्येक वर्ष कुछ ना कुछ विशेष मनोरंजन लेकर आती रही है ।कई दशकों पूर्व शुरू हुई यह परंपरा कालांतर में काफी उत्कृष्ट आयोजन करने लगी है ।लोगों के मनोरंजन एवं उनकी सुरक्षा का उचित ध्यान रखा जाना लाल बाबू महतो की अध्यक्षता की एक विशेष पहचान है मनमोहक आतिशबाजी एवं बुगी बुगी का कार्यक्रम लोगों को अपनी ओर बरबश ही आकर्षित कर लेता था, परंतु इस वर्ष अध्यक्ष लालबाबू महतो के इस्तीफा देने से यह संशय की स्थिति बनी हुई है कि क्या रावण दहन होगा ?यदि होगा तो क्या पूर्व की भांति उसकी तैयारी होगी? क्या लोगों की सुरक्षा एवं मनोरंजन का भरपूर ध्यान रखा जाएगा? लोगों के बीच यह बात प्रश्न के रूप में चर्चित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!