

नोवामुंडी प्रखण्ड के पचायेसाई टोली में स्थित बी.आर .सी स्कूल फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का
आयोजन किया गया. फाइनल मैच का विधिवत उद्घाटन फुटबॉल में कीक मारकर मुख्य

अतिथि टाटा स्टील के जी एम अतुल भटनागर के द्वारा किया गया . 4 कार्यक्रम का उद्घाटन से पहले सभी मुख्य अतिथियों को आदिवासी


परंपरागत रीति रिवाज के साथ सम्मान पूर्वक मंच तक लाया गया

और सभी मुख्य अतिथियों को पुष्प गुछ देकर और अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किया गया आज फाइनल अनिल मुकाबला बबलू सपोर्टिंग और 1920 भूत बंगला टीम के बीच खेला गया,

और फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक हुआ और तय समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई इसलिए फाइनल का विजेता प्लांटी सूट आउट के जरिए हुआ जिसमें बबलू स्पोर्टिंग की टीम विजेता घोषित हुई