Latest Posts

कांड्रा: ओ0सी0एल आयरन एंड स्टील लिमिटेड, रतनपुर सीएसआर के तहत डुमरा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के मध्य किया गया स्कूली बैग का वितरण,अभी तक 1250 बैग का किया गया है वितरण,आप भी देखें:VIDEO

Spread the love

ओ सी एल आयरन एंड स्टील लिमिटेड, रतनपुर सीएसआर के तहत डुमरा एवं बुरूडीह पंचायत के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर 7 तक के विद्यार्थियों के बीच स्कूली बैग का वितरण किया गया । जिसमें कुल 16 विद्यालयों में 1250 बैग का वितरण किया गया ।

वहीं शुक्रवार को ओ सी एल आयरन एंड स्टील लिमिटेड, रतनपुर सीएसआर के तहत डुमरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया। सबसे पहले बच्चों ने मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुब्रत महतो का स्वागत तालियों के साथ किया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुब्रत महतो ने फीता काट कर किया।

इससे पूर्व ओ सी एल के वरीय महाप्रबंधक जीडी बाजपेई द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी श्रीमती सुब्रत महतो को पुष्प गुच्छ देखकर सम्मानित किया गया ।वहीं पदाधिकारी विजय साहू , एच आर विकास चौधरी, यूनियन के महामंत्री तपन मंडल उपाध्यक्ष राजा टुडू ने भी उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ देकर किया

इस दौरान ओ सी एल के वरीय महाप्रबंधक जीडी वाजपेई ने कहा कि ओ सी एल के द्वारा इस तरह के कार्यक्रम हमेशा किए जाते हैं।

आज स्कूली बच्चों के बीच बैग का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि यह काफी सराहनीय कदम है ।ऐसा करने से बच्चों को पढ़ने के प्रति रुचि जागती है।

उन्होंने बताया कि बैग मिलने से बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं।वहीं बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


इस दौरान मुख्य रूप से एच आर रवि सिंह, विजय साहू, सीएसआर के विकास चौधरी, यूनियन के महामंत्री तपन मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू , वार्ड सदस्य डुंपा देवी शिक्षक अजीत गोराई, विद्यालय की शिक्षिकाएं व भारी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!