
प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में आयोजित होगा सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम,30 अगस्त से 15 सितम्वर तक यह कार्यक्रम चलेगा नोवामुंडी,29 अगस्त (रिपोर्टर) प्रखंड के 18 पंचायतों में आपकी योजना, आपकी सरकार,आपके द्वार कार्य क्रम की तिथि हुई निर्धारित। 30 अगस्त से 15 सितंबर तक सभी पंचायतों में किया जाएगा कार्य क्रम का अायोजन। नोआमुंडी के प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुज बांडों ने बताया कि झारखंड सरकार के द्वारा ग्रामीणों को सरकार की योजना का लाभ देने के लिए पंचायत स्तर पर कार्य क्रम का आयोजन किया जा रहा है, ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को इसका लाभ मिल सके। बीडीओ अनुज बांडों ने बताया कि नोआमुंडी प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में आपकी योजना, आप की सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रखंड के मेघातुबुरू उत्तरी पंचायत के प्राथमिक विधालय नया गांव में 30 अगस्त ,किरीबुरू पूर्वी पंचायत के पंचायत भवन में 31 अगस्त, 1सितंबर महुदी पंचायत और बालीझरन पंचायत का शिविर प्रखंड कार्यालय नोआमूंडी में, 2 सितंबर गुआ पूर्वी पंचायत के गुआ साई स्टेट बैंक के पीछे कम्यूनी सेन्टर में,3 सितंबर गुआ पश्चिमी पंचायत भवन में, किरीबुरू पश्चिमी पंचायत 4 सितंबर पूजा पंडाल किरीबुरू में, मेघातुबुरु दक्षिणी पंचायत 5 सितंबर को पूजा पंडाल मेघातुबुरु में, बड़ा जामदा पंचायत 6 सितंबर पंचायत भवन में, दीरीबुरु पंचायत भवन में 7 सितंबर को, नोआमुंडी बस्ती पंचायत में 8 सितंबर को पंचायत भवन में, कदा जामदा पंचायत के जामपानी स्कूल में 9 सितंबर को, कोटगढ पंचायत के उच्च विद्यालय कोटगढ मैं 10 सितंबर को, दुधविल्ला पंचायत भवन में 11 सितंबर को , जेट्या पंचायत भवन में 12 सितंबर को, पेटाता पंचायत के हथना वेडा चोक मैं 13 सितंबर क