Latest Posts

तिवारी प्रोडकशनस के बैनर तले बनने वाले म्यूजिक विडियो में नज़र आएंगी एस.के तिवारी एवं अभीनेत्री श्वेता सिंह की जोड़ी

Spread the love

तिवारी प्रोडकशनस के बैनर तले बनने वाले म्यूजिक विडियो में हैंडसम हिरो एस.के तिवारी एवं खुबसुरत अभीनेत्री श्वेता सिंह की हिट जोड़ी ( दिल से खेलने वाली ) नामक म्यूजिक विडियो के गाने में रोमांस करते हुए नज़र आएंगे, ईस गाने में खास बात यह है कि जिस तरह का गीत लीखा गया है ईसके अनुसार इस म्यूजिक विडियो में गाने को कोरियोग्राफर श्रवण ठाकुर ने बहुत ही बेहतरीन तरीके से ऐक्टर एस.के तिवारी व अभीनेत्री श्वेता सिंह के ऊपर फिल्मांकन किया है।एस.के तिवारी संग अभिनेत्री श्वेता सिंह ने बहुत ही अलग अन्दाज में अभीनय किया है, यह गाना दो प्यार करने वालों की दास्तां बयां करती है कि दो प्यार करने वालों के बीच जब तीसरे की एन्ट्री होती है

तो एक सच्चा आशिक अपने महबूबा से एक अलग अन्दाज में प्यार का बदला कितने प्यार से लेता है, की लड़की को ना गाली देता है,ना मार पीट करता है, एक बहुत ही खुबसुरत अंदाज़ में बदला लेता है,जैसे वो कहते हैं ना की,सांप भी मर जाए और लाठी भी ना टुटे और , ईस गाने की भी यही ख़ासियत है।अपने प्यार को एक ऐसे मोड़ पर लाकर लड़का छोड़ता है जहाँ से वो कुछ समझ ही नहीं पाती है की मैं जाऊं भी तो किधर किधर जाऊँ..? लड़की के पास जीने का सहारा है तो बस…… दोनों आँखों से बहते हुए आंसु………आपलोगों को ईस कहानी को देखने,सुनने या

समझने के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पडे़गा। बहोत जल्द टी,पी,एस म्यूजिक यू टयूब के चैनल पर देखने को मिलेगा ।तिवारी प्रोडकशंस के बैनर तले प्रोड्यूसर/डायरेक्टर एवं ऐक्टर श्री एस.के तिवारी, ऐकटर्रेस श्वेता सिंह कैमरा मैन चंदन, लाईन प्रोड्यूसर संजय बराई, काॅसटयुम डिजाइनर अंकीता सिन्हा, असीसटेंट कोरियोग्राफर सोनाली पवार, एवं मुख्य कोरियोग्राफर श्रवण ठाकुर हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!