
गम्हारिया प्रखंड के बालीगुमा निवासी मो इमाम हुसैन की पत्नी गुलाबशाह खातुन(25 वर्ष) ने वुधवार को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला तीन बच्चियों की मां है जिसमें छोटी बेटी मात्र 17 दिन की है. घटना बुधवार दोपहर लगभग 12: 30 बजे की है.घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर पर नहीं थे. जब परिवार के लोग पहुंचे तो अंदर से दरवाजा बंद पाया. इस दौरान परिजनों ने उसे फंदे से झूलता देखा. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस व उसके मायके वालों को दी गयी. घटना के बाद इसकी सूचना सरायकेला थाने को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया है .