आदित्यपुर पुलिस को ब्राउन शुगर कारोबारियों के खिलाफ सोमवार को एक और सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास से ब्राउन शुगर खरीद- बिक्री कर रहे एक तस्कर को 103 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ तस्कर आजाद अंसारी उर्फ छोटकू को धर दबोचा है। वह जुगसलाई थाना अंतर्गत गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है। थानेदार राजन कुमार ने बताया कि एएसआई अभिषेक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मुस्लिम बस्ती एच रोड के पास ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री की जा रही है। इसके बाद आरक्षी जितेंद्र चौहान, अशोक कुमार यादव एवं हरिश्चंद्र तिरिया के साथ मुस्लिम बस्ती एच रोड में छापेमारी की गई। जहां से आजाद अंसारी उर्फ छोटकू को हिरासत में लिया गया। तलाशी लेने पर उसके पेंट के दाहिने पॉकेट के अंदर से छोटे- छोटे 103 पुड़िया कागज बरामद किया गया। जांच में वह ब्राउन शुगर निकला। जिसे जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।