

आईसीएसई की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जेवियर स्कूल गम्हरिया का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। स्कूल की छात्रा याशिका राज 98.2% अंक प्राप्त कर स्कूल टापर बनी है। वहीं स्नेहा वर्मा 96.8% अंक प्राप्त कर सेकेंड टापर जबकि ईशा व राजीव कुमार दोनों 96.6% अंक प्राप्त कर थर्ड टापर बना। इस स्कूल से 229 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं आईसीएसई 12वीं की परीक्षा में अस्मित चौहान 95.25% अंक प्राप्त कर साइंस टापर बना है। सूरज महतो 92.25% अंक प्राप्त कर सेकेंड टापर जबकि शुभोजीत डे 91% अंक प्राप्त कर थर्ड टापर बना है। कामर्स स्ट्रीम में 96% अंक प्राप्त कर स्वेता गोराई स्कूल टापर जबकि सौरभ सुमन आर्ट्स टापर बना है। स्कूल के प्रिंसिपल फादर सेबस्टीन व वाइस प्रिंसिपल फादर दयानिधि विशोई एसजे ने सभी सफल विद्यार्थियों समेत शिक्षक शिक्षिकाओं को बधाई दी है।