
हप्मटी डम्पटी प्ले स्कूल गम्हरिया में समर डे फन आयोजित किया गया। प्रिंसिपल कमलजीत कौर ने बच्चों को गर्मी सीजन का महत्व की जानकारी दी। बच्चों की बीच प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान बच्चों ने जमकर मस्ती की। इसमें शिक्षिका मौमिता, चरणजीत, कमला, अकस्मि, अनामिका, अपर्णा आदि शामिल हुए।