
नोवामुंडी संवाददाता,9 अक्टूवर: नोवामुंडी बाज़ार के पूजा पंडाल में गुरूवार की देर शाम करीब 9:5 बजे से जमशेदपुर के चर्चित राजा म्यूजिक आर्केस्टा का भव्य शुभारम्भ किया गया. बाजार पूजा कमिटी की
ओर माँ लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
भक्ति जागरण कार्यक्रम देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडी थी.
जमशेदपुर से आए भजन कलाकारों ने एक से बढकर एक हरि भजन पेश कर लोगों का मनमोह लिया.
भक्ति जागरण कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लालू और ग्रुप की झांकी रहे. इस दौरान एक से एक सुंदर झांकी प्रस्तुत की गई. कलाकारों में
दिपीका,सिद्धार्थ,भोलू,चंचल सांवरिया,तूफानी ज्योति रानी ने अपनी आजूबा गायकी की दिलकश
अदाकारी से दर्शकों के खूब थालियाँ बटोरी. यह भजन संध्या कार्यक्रम 9:5 बजे से शुरू होकर रात्रि 1 बजे तक चलेगा.