
नोवामुंडी
श्री श्री सर्व जनिन काली पूजा कमिटी के

पदाधिकारियों और सक्रिय सदस्यों ने बंगाली पाडा स्थित माँ काली पूजा पंडाल परिसर, पी एच सी परिसर,पूजा पंडाल परिसर और थाना प्रांगण से लखनसाई जाने वाले रोड के किनारे सफाई अभियान चलाया गया.
पूजा पंडाल परिसर की साफ सफाई जेसीबी और लोडर के माध्यम से किया गया.
इस दौरान पुटूस झंटी और गंदगी के अम्बार से फटे कूडा कर्कट को ट्रैक्टर में

लाद कर अन्यत्र ले जाया गया. मौके पर कमेटी के सचिव गणेश चक्रवर्ती एवं कार्यकारिणी सदस्य ललित अग्रवाल,
गौरव राय,.शंकर घोष,राजा घोष और राणा बोस आदि मौजूद थे.