
नोवामुंडी पचाई साईं और कोटगढ टोंटो पोषी के मां लक्ष्मी पूजा पंडाल मे स्थापित मां लक्ष्मी की प्रतिमाओं का विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद स्थानीय तालाबों में विसर्जन कर दिया गया विसर्जन जुलूस में काफी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए हैं और डीजे की धुन में थिरकते हुए और मां लक्ष्मी का जयकारा लगाते हुए अबीर गुलाल खेलते हुए माता लक्ष्मी की मूर्ति का बिसरजं न, कर दिए टोंटो पोषी महालक्ष्मी पूजा समिति की महिलाओं ने भी विसर्जन जुलूस में सामूहिक रूप से भाग लिया शांतिपूर्ण तरीके से विसर्जन संपन्न हो गया