
कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा पंचायत के बाँध कुली निवासी तापस नंदी मंगलवार 7 तारीख की रात लगभग 1 बजे से लापता हो गया है । लापता तापस नंदी के छोटे भाई कुणाल नंदी ने बताया की रात को बड़े भाई और परिवार के साथ रात मेँ सोए हुए थे पर सुबह जब नींद टुटा तो मेरे बड़े भाई तापस नंदी घर पर नहीं था ।वही घर में अचानक बड़े भाई के लापता होने से परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है । उनके परिवार के लोग अपने अस्तर से काफी प्रयास किया पर बड़े भाई तापस नंदी का कोई सुराग नहीं मिला। वहीं परिजनों ने लापता तापस नंदी को कांड्रा थाना से खोजने की गुहार लगाई है।वही लापता तापस नंदी के छोटे भाई कुणाल नंदी ने लोगों से अपील किया है कि अगर मेरे भाई के बारे में जानकारी मिले वो हमारे संपर्क नंबर में+91 96082 74112 संपर्क करें।