
सरायकेला जिले के गम्हरिया प्रखंड के डुमरा पंचायत अंतर्गत डुमरा गांव के टोला वनगोड़ा स्थित अमित मण्डल के घर में धन की देवी लक्ष्मी मां की पूजा बड़ी ही श्रद्धा और भाव से मनाई गई. लक्ष्मी पूजा में समाजसेवी रतीलाल मंडल भी शामिल हुए .डुमरा पंचायत में हो रहे लक्ष्मी पूजा का उद्घाटन समाजसेवी रतीलाल मंडल ने फीता काट कर किया। इस अवसर मुख्य समाजसेवी रतीलाल मंडल ने कहा कि डुमरा में लक्ष्मी पूजा का आयोजन भव्य किया गया है। उन्होंने लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मां लक्ष्मी की पूजा से धन संप्ति की भरमार होती है। बताते चले की डुमरा पंचायत टोला वनगोड़ा निवासी अमित मण्डल के घर 15 सालों से लक्ष्मी मां की पूजा की जा रही है, जो आज तक लगातार की जा रही है