
जय शनि देव पावन धाम मंदिर में सत्यनारायण पूजा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जय शनि देव पावन धाम मंदिर कांड्रा बाजार
में शनि महराज मंदिर के समीप शरद पूर्णिमा
के शुभ अवसर पर समाजसेवी रोसन प्रसाद साव के नेतृत्व मेँ सत्यनारायन की पूजा बड़ी ही धूमधाम से की गई सतनारायण पूजा में काफी संख्या में महिला उपस्थित थी पंडित सोबीक मुखर्जी ने विधि विधान के साथ पूजा का शुभारंभ कराया। शरद पूर्णिमा शुभ अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।इस अवसर पर माहौल आस्था के रंग में रंग गया। समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने बताया कि मेरे पिता शिव नारायण साव और मेरी माता लक्ष्मी देवी भी सत्यनारायण की पूजा
में शामिल हुईं। बताते चले की कांड्रा बाजार मेँ शनि और नंदी महाराज ओर लक्ष्मी नारायण, लड्डू गोपाल को स्थापित किया गया है जिसको लेकर हर पूर्णिमा में सत्यनारायन की पूजा का आयोजन किया जाता है वही पूजा समाप्ति के पश्चात मां की हवन और आरती की गई और भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.मौके पर मुख्यरूप से समाजसेवी रोशन प्रसाद साव,पंडित सोबीक मुखर्जी,बेबी साव, इंदु देवी, मीणा देवी, नीतू, सर्मिला साव, समाजसेवी रतीलाल मंडल, भोजोहरी लोहार, सुभाष कालिंदी गोरी रजक मौजूद थे.