
गम्हरिया।आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने उदघाटन किया।

इस अवसर पर पूर्व प्रमुख रामदास टुडू समेत अन्य अतिथियों ने क्लब के दिवंगत पदाधिकारी स्व गोविंद बेसरा, स्व सनातन मार्डी व सुकराम हेंब्रम के चित्र पर माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कांड्रा थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से समाज में आपसी सहयोग और सद्भावना का विकास होता है। गांव के युवाओं की प्रतिभा निखर कर सामने आती है।

कहा कि खेल हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है और शारीरिक और मानसिक विकास होता है। रामदास टुडू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है,

जरूरत है उन्हें प्रोत्साहित करने की। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेलें। क्योंकि मैच में हार जीत कोई मायने नहीं रखता है। अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने की जरूरत है। प्रतियोगिता में 32 टीम शामिल है। जिसमें टीमों के बीच करीब दो लाख 24 000 हजार रुपये का नकद पुरस्कार का वितरण किया जायेगा।

। इस अवसर पर संस्थापक किनू हांसदा, अध्यक्ष पवन चंद्र हांसदा , उपाध्यक्ष गोरखा हेमब्रम , सचिव सुजान हांसदा, कोषाध्यक्ष शिवचरण हांसदा, खेल सलाहकार सोना राम मारडी

, संरक्षक भोगन हांसदा, खेल संयोजक विक्रम हांसदा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।