
चक्रधरपुर : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान मुखी समाज के युवाओं को सितला मंदिर पुजा समिति में शामिल अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा धारदार हथियार से लैस होकर मुखी समाज के युवाओं पर कातिलाना और जानलेवा हमला किया जिसमें चार युवक बुरी तरह ज़ख़्मी हालत में है एक युवक रिकी मुखी रेल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती जबकि अतुल मुखी, गोविंदा मुखी, दिनेश मुखी इलाजरत इस संदर्भ में मुखी समाज केन्द्रीय प्रतिनिधिमंडल एवं अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष जमशेदपुर के परेश मुखी के नेतृत्व में चक्रधरपुर पंहुचे ,

प्रतिमा विसर्जन के दौरान घटित हुई घटना का संज्ञान लेने रेल अस्पताल में भर्ती रिकी मुखी एवं जख्मी हुए युवाओं से घटना की पूरी जानकारी ली उसके उपरांत चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार से इस मामले एवं कार्रवाई कि विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई कि मांग कि थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि इस मामले में मुख्य रूप से दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में परेश मुखी, सुरेश मुखी, संदीप मुखी, प्रवीण मुखी, अभिषेक मुखी, ऱंजन कारूवा, गुरूचरण मुखी, राजू बेहरा, इत्यादि उपस्थित थे