
कांड्रा। शरद पूर्णिमा पर कांड्रा शनि महाराज मंदिर परिसर में समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के सहयोग से धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा के साथ संध्या 4 बजे से शनि महाराज मंदिर परिसर मे भजन कीर्तन का आयोजन महिलाओं द्वाराधूमधाम से किया जाएगा ।जिसको लेकर तैयारी की जा रही है समाज सेवी रोशन प्रसाद साव ने कहा कि लक्ष्मी पूजा से पहले आज सुबह 11 बजे शनि महाराज मंदिर परिसर में सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया है समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने कहा कि शरद पूर्णिमा पर सत्यनारायण कथा का विशेष महत्व है। इससे लोगों को घरों में सुख, समृद्धि होती है साथ ही जीवन में आए कष्ट दूर होते है। इस दिन आराधना और दान करने से भगवान विष्णु की विशेष कृपा प्राप्त होती है।इस दौरान महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। रोशन प्रसाद साव ने कहा कि संध्या 6:00 बजे धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा की जाएगी शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा से अमृत की वर्षा होती है और लोग इस अमृत को ग्रहण करते हैं. जो जातक इस अमृत को ग्रहण करता है उसे धन, प्रेम और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, प्रेम और कलाओं से परिपूर्ण होने के कारण श्रीकृष्ण ने इसी दिन महारास रचाया था. समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने संध्या 6:00 बजे होने वाले लक्ष्मी पूजा में लोगों को आने का निवेदन किया है रोशन प्रसाद साहू ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है और यह सेवा नियंत्रण जारी रहेगा।