
नोवामुंडी
सोमवार शाम 5 बजे नोवामुंडी बाजार स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर मुख्य अतिथि अंचल अधिकारी मनोज कुमार और प्रखंड विकास अधिकारी पप्पू रजक के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया मौके पर नोवामुंडी बाजार दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष .किशोर प्रसाद.

उपाध्यक्ष रोहित अग्रवाल . सचिव कुंदन प्रसाद .कोषाध्यक्ष राजेश पोद्दार .राजेंद्र प्रसाद..मुखिया लक्ष्मी देवी .पूर्व मुंडा मालती लागूरी. रमेश अग्रवाल. दिलीप अग्रवाल .प्रेम नाथ पोद्दार..उमाकांत दता.सुरेश बेहुरिया. अमित अग्रवाल .ननकू गुप्ता. सोनू स्वर्णकार .दुलारा अग्रवाल.शिव नारायण प्रसाद. अभय साहू. संजय प्रसाद. राजू गुप्ता. सनातन साहू. श्याम अग्रवाल .सचिन करनानी .रोहित सरवन प्रसाद .सुशील अग्रवाल .धर्म देव यादव..और काफी संख्या में कमेटी के सदस्य मौजूद थे अंचल अधिकारी ने सभी को शांतिपूर्ण तरीके से और भाई चारे के साथ दुर्गा पूजा मनाने को कहा वीडियो पप्पू रजक ने कहा नोआमुंडी में काफी शांतिपूर्ण तरीके से भाईचाराकी के साथ हर पूजा त्यौहार मनाया जाता है इसलिए इसको बरकरार रखेंगे किस तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं देंगे किस तरह की समस्या होने पर तुरंत प्रशासन से संपर्क करेंगे प्रशासन आपके सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं