
जमशेदपुर : पर्व त्योहार के दौरान स्वैच्छिक रक्तदान एवं शिविर में कमी को देखते हुए 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन 4 घंटे का चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। दूसरे दिन 30 सितंबर को
आनंद मार्ग रक्तदान शिविर में रोगियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए 4 घंटे में 20 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान ।
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल कि ओर से
131वा मासिक रक्त दान शिविर में ईश्वर कोटि के मनुष्यों ने 20 यूनिट रक्तदान किया एवं 50
पौधा वितरण किया गया ।
सुनील आनंद का कहना है कि जितने भी रक्तदाता निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं वह सभी लोग ईश्वर कोटि के मनुष्य है करण इस रक्तदान करने में रक्तदाता का किसी प्रकार का कोई भी स्वार्थ नहीं रहता परम पुरुष के बच्चे अपने संस्कारगत कारण से कष्ट भोग कर रहे हैं उन बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए जो रक्तदान करते हैं इसलिए इस तरह के मनुष्य को ईश्वर कोटि के मनुष्य कहा गया है।
रक्त दाताओं के बीच ज्ञान रंजन श्रीवास्तव टाटा वर्कर्स यूनियन कमिटी मेंबर टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ट्यूब डिवीजन पौधा एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित ।
कल तीसरे दिन भी 1 अक्टूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 1
बजे तक आयोजित किया गया है।