Latest Posts
कांड्रा बाजार के संवेदक के खिलाफ दुकानदार हुए गोलबंद , फूटा गुस्सा,गैरवाजिब मासूल वसूली से नाराजगी, कांड्रा थाना से लगाई मदद की गुहारपिंड्राबेड़ा में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का कांड्रा थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने किया उदघाटन, आप भी देखें :VIDEOकांड्रा: अमलगम स्टील में कालिन्दी परिवार पूर्व से ही है कार्यरत, समिति ने आरोपों का किया खंडन , बताया निराधार, आप भी देखें :VIDEOराँची : माओवादियों ने 15 अक्तूबर को किया झारखंड बंद का ऐलानसुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,सीआरपीएफ की 12 बटालियन और जेएपी व आईआरबी की 20 कंपनियां राज्यभर में तैनात की गईसरायकेला खरसावां जिला में तंबाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ, जागरूकता रथ को डीसी दिखाया हरी झंड़ी

नोवामुंडी: षिरजोन टीम ने की तूफानी बाईक रैली,110 बाईक रैली में शामिल हुई

Spread the love

 नोवामुंडी संवाददाता,29 सितम्वर: षिरजोन की टीम ने जागरूकता बाईक रैली निकाली। सुबह 8 बजे बड़ाबालजोड़ी मैदान से आरंम्भ होकर  मेरलगाड़ा, नोवामुंड़ी, लखनसाई, गुड़ीजोड़ा, कुमिरता, कुटिंगता, कोटगढ़, कातिकोड़ा, दुधबिला, बेतरकिया, सुकरीपाड़ा, ताड़ेया, कुंन्र्दीझोर, राईका, लिंपुगा, कोंतोडेया होते हुए  5 पंचायत का दौरा करके शाम के 5 बजे वापस बड़ा बालजोड़ी मैदान मे रैली समाप्त हुआ।

 अंत में, शंकर चातोम्बा षिरजोन के संस्थापक ने रैली में शामिल हुए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया तथा उनके प्रति आभार प्रकट किया।

कहा,तूफानी दौरा का उद्देश्य आगामी दिनांक 16-19 अक्टुवर को नोवामुंडी प्रखंड के बडाबालजोडी गाँव में आयोजित चार दिवसीय षिरजोन 5.0 जनजातीय खेल महोत्सव का प्रचार प्रसार सह कार्यक्रम मे आने की ग्रामीणों से अपील करनी थी। 

रैली के दरम्यान लोग बरिश में भींगते रहे, लेकिन कार्यक्रम को लेकर टीम का जुनुन इतना था कि वारिश भी उन्हें नही रोक सका।
गाँव गाँव में रैली टीम के लिए गांव वालों ने खाने पीने की व्यवस्था की थी।

बाईक रैली में षिरजोन 5.0 के अध्यक्ष चन्र्दमोहन चातोम्बा, सचिव जुरिया सिंकु, कोषाध्यक्ष रोया लागुरी, लक्ष्मण तिरिया, भीमसिंह चातोम्बा, बुधराम चाम्पिया, श्रीराम बारजो, सुमित बालमुचू, मश्कल चाम्पिया, सुशील पुरती, श्याम विरूवा, बिंदेश्वर पुरती, लक्ष्मण कोड़ा, चौदरी चाम्पिया, संतोष चाम्पिया, रमेश सिरका, दारासिंह चाम्पिया,बलदेव केराई, मोरनसिंह केराई,मीनाक्षी चाम्पिया, लक्ष्मी लागुरी, दुकनी हैम्र्बम, जीरा कैरम, सीता कैरम, जयमिला तिरिया,रायमुनी चातोम्बा,कोमला कैरम, खुशी कैरम, मलीन कैरम,सुनिता कैरम एवं सीमा तिरिया इत्यादि शामिल थे।
फोटो- जेटेया तथा दूधबिला में बाईक रैली निकालते षिरजोन टीम के कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!