

कांड्रा पंचायत अंतर्गत जय शनि देव पवन धाम मंदिर में स्थापित राधा कृष्ण मंदिर में समाजसेवी रोशन प्रसाद साव के नेतृत्व में लड्डू गोपाल का छठी मनाया गया। विधिवत मंत्र उच्चारण के साथ पंडित स्वाभिक मुखर्जी द्वारा पूजा पाठ करवाया गया ।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे ।छठी पूजन के बाद लोगों के मध्य प्रसाद का वितरण किया गया । बता दें कि शनिवार के दिन जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया था ।ठीक जन्माष्टमी के छठवें दिन भगवान श्री कृष्ण का छठी उत्सव मनाया जाता है ।
इस दौरान समाजसेवी रोशन प्रसाद साव,रतिलाल मंडल, भोजोहरि लोहार,सुभाष कालिंदी, गौरी रजक, अंकुर श्रीवास्तव, बेबी साव,इंदु देवी,पिंकी कुमारी साव,प्रीतम देवी,नीलिमा देवी,गुंजन देवी,बिमला देवी आदि लोग उपस्थितथे । बता दे की इस महीने में समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने राधाकृष्ण मंदिर की स्थापना की थी समाजसेवी रोशन प्रसाद साव ने बताया कि हमारे पिता शिवनारायण साव और माता लक्ष्मी देवी का आशीर्वाद से ही यह नेक कार्य हो पाया है। वही समाज सेवी रोशन साव के इस कार्य की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं