
नोवामुंडी प्रतिनिधि: प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को अंचल निरीक्षक विनोद कुमार के द्वारा झारखंड आंदोलनकारी ग्राम दूध विला निवाशी राम राई पूरती को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया और झारखंड आंदोलनकारी के रूप में अमूल योगदान देने के लिए उन्हें प्रश्सति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अंचल निरीक्षक विनोद कुमार, अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक राकेश साहू,अमीन घनश्याम लागूरी, अंचल लिपिक नारायण बोदरा और वरिष्ठ नेता इजहार राही आदि मौजूद थे.