
नोवामुंडी संवाददाता – स्वास्थ्य केंद्र बड़ा जामदा के प्रभारी डॉक्टर हरिपद् हेम्ब्रम के दिशा निर्देश पर और निगरानी निरीक्षक चिंतामणि गोप की अध्यक्षता में गुरूवार को नोवामुंडी प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी पप्पू रजक और अंचल अधिकारी मनोज कुमार और उनके सभी कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा फाइलेरिया की दवा खिलाई गई. मौके पर आँचल अधिकारी मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा,नोवामुंडी वासियों से अपील की जाती है कि फाइलेरिया की गोली स्वास्थ्य विभाग की ओर से खिलाई जा रही है. इसे जरूर लेना है. 2 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को इसका सेवन करना है, इसलिए सभी स्कूलों व कॉलेजों में और घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा उनकी निगरानी में दवाई खिलाई जा रही है, इसलिए आप लोग दवाई का सेवन जरूर करें. फाइलेरिया जैसी बीमारी को हमारे नोवामुंडी प्रखंड से भगाना है,तो फाइलेरिया की दवाई जरुर खानी है. मैंने भी आज दवाई खायी है, इसलिए आप सभी दवाई जरूर खायें. वहीं, बीडीओ पप्पू रजक ने भी फाइलेरिया की दवाई खायी और सभी प्रखंड वासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया की दवा खिलाई जा रही है .10 अगस्त से 25 अगस्त तक यह कार्यक्रम चलेगा. जिन लोगों ने अभी तक दवाई नहीं खाई है वे दवा जरुर खा लेंगे. दो वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को दवा खाना है. केवल गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति इस दवा का सेवन नहीं करेंगे और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे भी दवा का सेवन नहीं करेंगे. कहा,खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है.मौके पर स्वास्थ्य विभाग के निगरानी निरीक्षक चिंतामणि गोप, एएनएम तूलिका कुमारी, सहिया मंजु सामंत