
कांड्रा पंचायत के अंतर्गत कांड्रा लाहकोठी में लाहकोठी निवासी कृष्णा मोहन मंडल उर्फ बाबला मंडल के घर के बाउंड्री के अंदर करीब 9 दिन से, 15 उपभोक्ताओं का बिजली का तार खंभा खींच लाया गया है ,बाउंड्री वॉल के अंदर गिरा हुआ था बिजली के तार के चपेट में कृष्णा मोहन मंडल उर्फ बाबला मंडल का बड़ा पुत्र जमीन में गिरे तार के चपेट में आ गया उनके पुत्र ने बताया कि वो घर के बाउंड्री के अंदर क्रिकेट खेल रहा था गलती से बाउंड्री में गिरे बिजली के तार के चपेट में आ गया बच्चे को करंट लगता देख उनके पिता कृष्णा मोहन मंडल उर्फ बाबला मंडल ने सूखे बांस के डंडे से तार में मार का तार से बच्चे को बचा लिया घटना सुबह 7 बजे की है कृष्णा मोहन मंडल उर्फ बाबला मंडल ने बताया कि हमारे बाउंड्री के अंदर करीब 15 उपभोक्ताओं का तार जमीन में ही झूल रहा है तार पूर्ण रूप से लीकेज है जिस कारण बिजली के करेंट का डर सता रहा है उपभोक्ताओं को भी कई बार बोला गया पर उपभोक्ता हमें ही धमका रहे हैं ऐसा नहीं की बिजली विभाग को सूचना नहीं दी गई थी ,पर बिजली विभाग अजगरी नींद में सोया रहा बिजली विभाग भी मौन है ऐसे में कोई बड़ी घटना हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा
आज जब समस्या सुनने के बाद संचार भारत की टीम जब घटना स्थल पर पहुंची तो बिजली विभाग के एक मिस्त्री भी पहुंच गए और ग्रामीणों एवं बिजली मिस्त्री के सहयोग से कृष्णा मोहन मंडल उर्फ बाबला मंडल के बाउंड्री के नीचे गिरा उपभोक्ताओं का तार हटा लिया गया कृष्णा मोहन मंडल उर्फ बाबला मंडल ने संचार भारत न्यूज का आभार जताया उन्होंने कहा कि आज 9 दिनों से हमारे बाउंड्री के में 15 उपभोक्ताओं का तार गिरा हुआ था जो लीक भी था जिस कारण हमारे बड़े पुत्र को बिजली का झटका भी लगा जो बाल बाल बच गया उन्होंने कहा कि कई दिनों से बूंदाबांदी बारिश हो रही है ऐसे में बिजली के तार का लिक होना एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर सकता था जो आज टल गया.वही मौके पर वार्ड सदस्य अशोक कालिंदी भी उपस्थित थे उन्होंने कहा कि लाहकोठी में एक बिजली का पोल घर की तरफ झुका हुआ है जो जर्जर अवस्था में है उन्होंने कहा कि बिजली का पोल हादसों को न्योता दे रहा है उन्होंने बिजली विभाग से कृष्णा मोहन मंडल उर्फ बाबला मंडल के घर के समीप लगे बिजली के जर्जर पोल को बदलने की मांग की है